नई विमानों के संचालन की घोषणा
जेद्दाह से आवागमन के लिए नई विमानों के संचालन की घोषणा की गई है। Saudi Arabia की Airline flynas ने कहा है कि Brussels और Jeddah के बीच डायरेक्ट विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। एयरलाइन ने Air Connectivity Program (ACP) के साथ पार्टनरशिप की है जिसके बाद इस विमान के संचालन की अनुमति मिली है।
सऊदी के द्वारा ग्लोबल ट्रैवलर टूरिज्म हब बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है। जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport से Brussels के लिए Flynas के द्वारा 2 दिसंबर को डायरेक्ट विमान का संचालन शुरू किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को तीन साप्ताहिक विमान की सेवा का लाभ उठाने को मिलेगा।
तीर्थ यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान
इसके साथ ही Pilgrim Experience Program, के तहत तीर्थ यात्रियों के लिए भी यात्रा सुविधा आसान की जा रही है। यह कदम इसके लिए भी लाभकारी साबित होगा। हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा सभी तरह के एहतियात नियम के पालन की अपील की गई है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।