आरोपी पर लगा फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का आरोप
कतर में एक ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है जिसपर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का आरोप लगा है। आंतरिक मंत्रालय में इस बात की जानकारी दी है कि एशियाई नागरिकता के एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जिसपर प्रवासियों के नकली कागज बनाने का आरोप लगा है।
कतर में अलग अलग देशों के नागरिकता के लोग काम करते हैं। फैमिली स्पॉन्सरशिप पर वह अपने घरवालों को भी बुलाते हैं। घरवालों को अपने साथ रहने के लिए बुलाना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए वीजा आवेदन करना पड़ता है और कई शर्तों को पूरा करने के बाद ही वीजा जारी किया जाता है। जैसे ही आवेदक के पास वैध ID cards, housing contracts, bank account statements, और salary certificates होनी चाहिए।
आरोपी ने बिना वैध डॉक्युमेंट वाले आवेदकों का भी बनवा देता था नकली कागजात
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बिना वैध डॉक्युमेंट वाले आवेदकों का नकली डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर वीजा बनवा दिया। आरोपी के पास कई ऐसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं जो वह फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल करता था। वह सर्टिफिकेट पर नकली मुहर लगाया था। जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
The Criminal Investigation Department succeeded in arresting an individual of
Asian nationality for forging a number of official documents with the aim of
fulfilling the requirements for the sponsorship of families of some residents who did not meet the necessary requirments.… pic.twitter.com/98RlVxhM7F— Ministry of Interior – Qatar (@MOI_QatarEn) October 25, 2023