केवल 30 दिनों के लिए ही बढ़ाई जा सकती है विजिट वीजा की वैधता
संयुक्त अरब अमीरात में Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वन टाइम विजिट वीजा की वैधता को केवल 30 दिनों के लिए है आगे बढ़ाया जा सकता है। यह भी जानना जरूरी है कि वीजा की वैधता को केवल एक ही बार 30 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
वीजा की वैधता बढ़ाने की क्या होगी प्रक्रिया?
वीजा की वैधता बढ़ाने की प्रक्रिया की बात करें तो स्पॉन्सर के द्वारा वीजा की वैधता को बढ़ाया गया है। अगर किसी यात्री ने टूरिस्ट एजेंसी के द्वारा वीजा आवेदन किया था तो इस वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए टूरिस्ट एजेंसी के पास ही जाना होगा। वीजा एक्सपायर होने के बाद भी यूएई में रहने वाले लोगों को जुर्माना चुकाना होगा।
अगर कोई यात्री अधिक दिन तक यूएई में रहना चाहता है तो उसे यूएई से एग्जिट करना होगा फिर यूएई में प्रवेश करना होगा। वीजा आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए ICP customer happiness centre – 600 522222 – या the Amer contact centre – 800 5111 से संपर्क कर सकते हैं।