सोशल मीडिया पर की जा रही है ठगी
सोशल मीडिया पर नौकरी के नाम पर ठगी की घटनाएं आम हैं। ऐसी स्थिति में जॉब ऑफर को लेकर सावधान रहने की जरूरत है वरना ठगी का शिकार हो सकते हैं। अगर आपके पास कोई भी खबर पहुंचती है तो उसकी सत्यता की जांच करनी जरूरी है तभी आप पता चल पाएगा की खबर झूठी है या सच्ची।
तेजी से फैल रही है खबर
बताते चले कि एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Education Ministry की तरफ से युवाओं को नौकरी के नए अवसर दिए जा रहे हैं। यह कहा गया है कि Mega Virtual Job Fair की मदद से युवाओं को नौकरी दी जा रही है। अगर आपके पास भी इससे संबंधित कोई खबर पहुंची है तो सावधान हो जाएं।
क्या है इसकी सच्चाई?
इस खबर की सच्चाई की बात करें तो पीआईपी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। यह कहां गया है कि जिस वेबसाइट से इसका प्रचार किया जा रहा है वह वेबसाइट फ्रॉड है। एजुकेशन मिनिस्टर के द्वारा ऐसे किसी भी वेबसाइट को नहीं जलाया जाता है। लोगों को सलाह दी गई है की किसी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।
A website claims to be associated with the Education Ministry & is inviting individuals to participate in a Mega Virtual Job Fair#PIBFactCheck
✔️The website is #fake
✔️@EduMinOfIndia maintains no such website
✔️For more info, visit official website 'https://t.co/0QGjiNcTEX' pic.twitter.com/epnRUj47kT
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 27, 2023