भारत के सबसे बड़े बैंकों की बात करें तो एचडीएफसी है के साथ-साथ आइसीआइसीआइ बैंक और एसबीआई बैंक आपके लिए सबसे पहले लिस्ट पर आता है. और जब बात अपने पैसों को बचत खातों में रखने या फिक्स्ड डिपॉजिट में रखने की आती है तो आप हमेशा इन सबसे सुरक्षित बैंकों की ओर रुख करना चाहते हैं.
बढ़ गया है एचडीएफसी का ब्याज दर.
अगर आप अपना फिक्स डिपाजिट करने का मूड बना रहे हैं तो आप एचडीएफसी बैंक में नए फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों के फायदे लेते हुए नए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक ने स्पेशल एडिशन फिक्स डिपाजिट स्कीम जारी करते हुए बताया है कि अगर कोई भी ग्राहक 2 साल 11 महीने के लिए अपने पैसे को फिक्स डिपाजिट करता है तो बैंक उन्हें 7.15% का ब्याज दर मुहैया कराएगी.
वहीं अगर कोई ग्राहक 4 साल 7 महीने के लिए फिक्स डिपाजिट एचडीएफसी बैंक में करता है तो उसे 7.2% का ब्याज दर हासिल होगा.
इन सब के अलावा एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% का अतिरिक्त ब्याज दर मुहैया कराएगी इसके वजह से यह दोनों ब्याज दर है क्रमशः 7.65 प्रतिशत और 7.70% होगी.
आप इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को टेबुलर फॉर्म में कुछ इस प्रकार समझ सकते हैं.
Tenure | Interest Rate for General Public | Interest Rate for Senior Citizens |
---|---|---|
2 years 11 months | 7.15% p.a | 7.65% p.a |
4 years 7 months | 7.20% p.a | 7.70% p.a |