इस वक्त कुवैत में रह रहे भारतीय लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत की RAPID RESPONSE TEAM टीम इस वक्त सुबह पहुंच चुकी है. भारतीय प्रधानमंत्री और कुवैत के प्रधानमंत्री के बीच में वार्तालाप के बाद ये है निर्णय का नतीजा है.
दोनों देश के मित्रता पूर्वक संबंध संचालन के मिसाल को आगे बढ़ाता हुआ हमकदम है. कुवैत में टीम के पहुंचने की जानकारी भारत के विदेश मामलों के मंत्री डॉक्टर केस जयशंकर ने खुद ट्विटर के माध्यम से दिया. इसके साथ ही भारत में फंसे भारतीय लोगों को वापस वतन ले जाने की कवायद के क़यास तेज़ होने लगे हैं.
India’s RAPID RESPONSE TEAM arrives in Kuwait. Follow up to the discussion between our two Prime Ministers on COVID19. Underlines the special friendship between India and Kuwait tweeted External Affairs Minister of India Dr. S. Jaishankar.
India’s RAPID RESPONSE TEAM arrives in Kuwait. Follow up to the discussion between our two Prime Ministers on #COVID19. Underlines the special friendship between India and Kuwait. pic.twitter.com/lACVPTuqQj
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 11, 2020
GulfHindi.com