बीच डेस्टिनेशन के लिए हमेशा गोवा ही क्यों ? अगर बात करें गोवा कि तो सालों भर गोवा की बीचेज़ पर्यटकों से भरी रहते हैं। अमूमन हम वेकेशन प्लान करते हैं ताकि हमें काम से ब्रेक और सुकून चाहिए होता है।
इस दौरान अगर हम कही घूमने निकले और वहां का माहौल थोड़ी ज्यादा भीड़ वाली हो तो शायद हम उतना ज्यादा एन्जॉय नहीं कर पाते। तो चलिए आज हम आपको ऐसी एक जगह के बारे में बताते है जो कि बीच लवर्स के लिए है एकदम परफेक्ट है।
कर्नाटक का छोटा सा शहर कारवार जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। इस शहर की सबसे खास बात है कि आप यहां आकर बीच, जंगल और ऐतिहासिक इमारतों तीनों को एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं। शहर से मात्र 4 किमी की दूरी पर स्थित है देवबाग बीच, जिसकी खूबसूरती देखकर आप खो जाएंगे। इस बीच का पानी बिलकुल साफ़ और नीले रंग का है। बीच पर रिलैक्स करने का दिल हो या फिर कुछ एडवेंचर का, दोनों ही लिहाज से ये जगह बेस्ट ऑप्शन है।
रविंद्रनाथ टैगोर बीच
दूसरा बीच है रविंद्रनाथ टैगोर बीच जो कि कारवार बीच के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप अपनी शाम को यादगार बनाना चाहते है तो, इस बीच की रौनक आपके शाम को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है।