Abu Dhabi International Airport का नाम बदल जायेगा
Abu Dhabi International Airport का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि इस एयरपोर्ट का नाम अब late Sheikh Zayed bin Sultan Al Nahyan के नाम पर रखा जाएगा। राष्ट्रपति के द्वारा इस संबंध में निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बताते चलें कि राष्ट्रपति महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan के द्वारा इस बात की निर्देश दे दिए गए हैं। यह कहा गया है कि अब इस एयरपोर्ट का आधिकारिक नाम Zayed International Airport होगा। नाम में बदलाव 9 फरवरी, 2024 से लागू हो जायेगा। इसी दिन Terminal A का शुभांरभ भी किया जायेगा।
A, 1, 2 और 3 टर्मिनल का संचालन किया गया शुरू
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस एयरपोर्ट पर पहले सप्ताह में A, 1, 2 और 3 टर्मिनल का संचालन किया जायेगा। 14 नवंबर से सारे एयरलाइन Terminal A से संचालित किए जायेंगे। Etihad के chief executive officer, Antonoaldo Neves के द्वारा इस बात पर खुशी व्यक्त की गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा यात्रियों को हर तरह से सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है