भारतीय बाजार में टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने अपना नया लो बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन स्पष्ट कर दिया है । जिसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस मोबाइल को लेकर लिस्ट जारी हुआ। अभी तक कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन के कीमत को लेकर किसी भी प्रकार के अपडेट नहीं आए है। उम्मीद है कि सात हजार रुपए तक से इसकी कीमत की शुरुआत होगी। टेक्नो पॉप 8 वेबसाइट पर तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। इनमें 3GB रैम + 64GB मेमोरी, 4GB रैम + 64GB मेमोरी और 4GB रैम + 128GB मेमोरी शामिल है।
फोन 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5,000mAh की जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। स्मार्टफोन मिस्ट्री वाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले, पंच-होल स्टाइल LCD स्क्रीन और 90Htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। जिसमें मोबाइल एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। गो एडिशन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम और हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ रन करती हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो पॉप 8 डुअल कैमरा फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल 10वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक है।