मोबाईल फोन चोरी की जानकारी तुरंत दें
संयुक्त अरब अमीरात में लोगों को यह सलाह दी गई है कि अगर उनका मोबाईल फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो तुरंत इस बात की जानकारी telecom service providers etisalat को दें। TDRA ने कहा है कि यह बहुत जरूर है कि लोग अपने फोन खो जाने की जानकारी तुरंत दें।
Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें ताकि उसे ब्लॉक किया जा सके।
अलग अलग चैनल के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत
अलग अलग चैनल से इस बात की जानकारी दी गई है कि इस बात की शिकायत customer service call centres, वेबसाइट के live chat और दूसरे चैनल एफिलिएटेड से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी निजी आइडेंटिटी और टाइम लोकेशन आदि की जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद अधिकारियों के द्वारा सारी डिटेल वेरिफाई की जाती है और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है।