UP Roadways हर मौसम में यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने वाले रोडवेज के संविदा ड्राइवरों-कंडक्टरों का वेतन बढ़ने जा रहा है। 1 दिसंबर से संविदा कार्मिकों को 14 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक वेतन बढ़ोतरी मिलेगा। प्रदेशभर के 30 हजार से अधिक संविदा कार्मिकों के वेतन में 700 से लेकर 1000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन की बढ़ोतरी होगी। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
परिवहन निगम की ओर से बताया गया है कि बढ़ोतरी उनके देय बेसिक वेतन में की गई है। हालांकि सामान्य ड्राइवरों व कंडक्टरों को हर महीने 5500 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, अब 14 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ने से उन्हें 700 से 800 रुपये बढ़कर मिलने लगेंगे।
फिलहाल ड्राइवरों व कंडक्टरों की संख्या प्रदेश में 19874 है, वहीं, अच्छी कैटेगरी के ड्राइवर व कंडक्टरों को 933 रुपये अब ज्यादा मिलेंगे। बस का संचालन किलोमीटर बढ़ने पर पेमेंट में बढ़ोतरी होती जाएगी।
कौन से संविदा ड्राइवरों व कंडक्टरों को नहीं मिलेगा लाभ
नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसें, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाएं व एनसीआर क्षेत्र के तहत कौशांबी, साहिबाबाद व लोनी डिपो, एनसीआर क्षेत्र के सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा ड्राइवरों को, गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज डिपो के संविदा ड्राइवरों और उपनगरीय सेवाओं के ड्राइवरों को इस फायदें का लाभ नहीं मिलेगा।
सेवा शर्तों में बदलाव परिवहन निगम ने उत्तम व उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना में ड्राइवरों को दो वर्ष व कंडक्टरों को चार वर्ष की निरंतर सेवा पर लाभ देने का आदेश दिया है। उत्कृष्ट के लिए 24 दिन ड्यूटी व 6000 और उत्तम योजना के लिए 22 दिन ड्यूटी व 5000 किलाेमीटर माह में बस का संचालन जरूरी है, बाकी सेवा शर्तें यथावत हैं।