- अबू धाबी में प्रवेश करने की सोच रहे तो जान ले इन नियमों को
अगर आप अबू धाबी में प्रवेश करने की सोच रहे तो जान ले इन नियमों को जो रविवार, 8 नवंबर से लागू होंगी,क्यूंकि अगर आपने इसे नहीं किया तो होगी मुसीबत, तो आइये जानते है क्या है वे नियम जिसे मानना जरुरी है।
वे इस प्रकार हैं:
- आपको कोविड -19 परीक्षण (पीसीआर या डीपीआई) करना अनिवार्य है।
- सिर्फ परीक्षण नहीं आपको नकारात्मक परीक्षण परिणाम प्राप्त करना होगा वो भी अमीरात में प्रवेश होने के 48 घंटे के भीतर।
- जिस के बाद चौथे दिन आपको पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है, वो भी तब जब आप केवल चार या उससे अधिक दिनों तक रहने वाले है।
- उसके बाद आपको आठवें दिन भी पीसीआर परीक्षा अनिवार्य है,वो भी जब आप केवल आठ या इससे अधिक दिनों तक रहने वाले है।
- अबू धाबी में आने वाले दिन से 1 दिन के रूप में गिना जाता है
आपको बता दें अबू धाबी में आने वाले दिन से 1 दिन के रूप में गिना जाता है। दूसरी ओर मंत्रालय ने भी सभी को नियमनुसार कार्य की अनुमति देता है और सामजिक दूरी का पालन करने का आग्रह करता है।GulfHindi.com