New Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने भारत के अंदर अपना नया हिमालय 450 बाइक लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2.69 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.89 लाख रुपए से शुरू होती है, यह इस बाइक की अभी इंट्रोडक्टरी कीमत है, बाद में इस बाइक की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है।
New Royal Enfield Himalayan 450: 450cc का लिक्विड कूल्ड इंजन
नए हिमालय 450 में दमदार 450cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40bhp की पावर बनाएगा और साथ ही 40Nm का भी टॉर्क जनरेट करेगा, यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लिंक होगा, बाइक में राइड बाय वायर, टीएफटी स्क्रीन जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी नेविगेशन और मीडिया कंट्रोल के लिए, राइड मोड जिसमें इको और परफॉर्मेंस मोड दिए होंगे और स्विचेबल एबीएस जैसे फीचर मिलेंगे।
डिस्क ब्रेक डबल चैनल एबीएस
इस बाइक के फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक दी गई है डबल चैनल एबीएस के साथ और इसके साथ ही 21 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील टायर मिलेगा और कंपनी क्रॉस स्पोक व्हील पर भी काम कर रही है, जो की ट्यूबलेस टायर होंगे लेकिन उन्हें भारत में लांच होने में वक्त लगेगा।
₹54,000 महंगा है यह नया मॉडल
अभी इस बाइक की यह इंट्रोडक्टिव प्राइस सामने आई है, जो की 31 दिसंबर 2023 तक ही वैलिड रहेगी, उसके बाद इस बाइक कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है, पुराने वाले रॉयल एनफील्ड हिमालयन मॉडल से ₹54,000 महंगा है यह नया वाला मॉडल।