Top 3 Mid-Size SUVs: भारत के अंदर जो मिड साइज एसयूवी वाला सेगमेंट है जिसमें 4.4 मीटर से लेकर 4.7 मीटर लेंथ वाली गाड़ियां शामिल है। उनकी टोटल सेल सामने निकल कर आ गई है। इस आर्टिकल में इस सेगमेंट के अंदर अक्टूबर 2023 में टॉप 3 बिकने वाली गाड़ियों की टोटल सेल को बताया गया है।
Top 3 Mid-Size SUVs: स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो N और XUV700 है शामिल
1. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, 2 महिंद्रा स्कॉर्पियो N
इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N गाड़ियां शामिल है। इन दोनों गाड़ियों के मिलाकर अक्टूबर 2023 वाले महीने में टोटल 13,578 यूनिट की बिक्री हुई है और अक्टूबर 2022 में 7,438 यूनिट की बिक्री हुई थी, यानी कि साल-दर-साल इन दोनों गाड़ियों की सेल में 82 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
3. महिंद्रा XUV700
इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर महिंद्रा की ही गाड़ी है जिसका नाम XUV700 है, इसकी पिछले महीने में भारत के अंदर टोटल 9,297 यूनिट की बिक्री हुई और अक्टूबर 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 5,815 यूनिट बिके थे, यानी कि साल-दर-साल इस गाड़ी की सेल में भी 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।