सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब को अगले सदी में प्रवेश करने और कराने के लिए लीक से हटकर कई घोषणाएं किए हैं.
इसी क्रम में सऊदी क्रॉउन प्रिंस के द्वारा अगुवाई करने के उपरांत सऊदी अरब के जद्दा शहर में अगले साल November मे फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स पोस्ट करने का ऐलान किया गया है जिसको आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब के खेल मंत्रालय के मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन तुर्की ने बताया है.
सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के अनुसार सऊदी अरब को अब अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए एक बड़ा जगह बनाना है ताकि विश्व भर के लोग सऊदी अरब आकर बेहतरीन पलों का एहसास कर पाए.
इसी क्रम में सऊदी अरब में ऐतिहासिक रूप से प्रवासी कामगारों के लिए नए नियम लाए हैं और पुराने कई बंदिशों वाले नियमों को खत्म कर दिया है ताकि यह जगह हर प्रकार के टैलेंट को सहज के रह पाए.
सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के बदला पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें.
GulfHindi.com
ہ
ہ
ہ
ہ