किताबों के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर
अगर आप किताबों के शौकीन हैं और आप आए दिन बड़ी संख्या में किताबें खरीदते हैं। इस प्रक्रिया में अगर आपके पास बड़ी संख्या में किताबें इक्ट्ठा हो गई हैं तो आप इन्हें दुबई की पब्लिक लाइब्रेरी या second-hand bookshop में दे सकते हैं। इन स्थानों पर किताबों को डोनेशन के तौर पर स्वीकार किया जाता है।
कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास कई किताबें इक्ट्ठा हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में किताबों का ढेर जमा हो जाता है। अगर आप भी अपने कलेक्शन में से कुछ किताबों को डोनेट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है।
अधिकारियों ने जारी की डिटेल
बताते चलें कि Dubai Public Libraries के द्वारा ऑनलाईन पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है कि आप अपना इस्तेमाल किया हुआ बुक आसानी से डोनेट कर सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि इस दौरान कुछ तरह की किताबों को डोनेट नहीं किया जा सकता है जैसे कि Textbooks, Magazines और Pamphlets
किन स्थानों पर कर सकते हैं डोनेट?
1. Al Rashidiya Library
Location: 44th Street, Rashidiya.
2. Al Twar Library
Location: Damascus Street Al Twar 1
3. Al Safa Arts and Design Library
Location: Al Wasl Road (D92) Jumeirah 3.
4. Hor Al Anz Library
Location: Al Wuheida Road (D93) Deira