सभी के लिए जरूरी है Emirates ID card
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले सभी के लिए Emirates ID card अनिवार्य है। इसका प्रयोग सभी तरह के डॉक्यूमेंट में किया जाता है। लेकिन लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस कार्ड के एक्सपायर होने के बाद इसका रिन्यूअल जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति समय पर इस कार्ड को रिन्यू नहीं करता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भरना पड़ता है।
कितना भरना होगा जुर्माना?
अगर कोई निवासी समय पर जुर्माने का भुगतान नहीं करता है तो उसे Dh1,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। 30 दिन के अंदर अगर इस कार्ड को रिन्यू या अपडेट नहीं किया गया तो प्रतिदिन Dh20 के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं इस बात का ध्यान रखें कि यह जुर्माना अधिकतम Dh1,000 तक जा सकता है।
कुछ लोगों को मिली है इस जुर्माने से छूट
हालांकि, अमीरात आईडी कार्ड की एक्सपायरी के बाद रिन्यूअल न कराने पर भारी छुड़ाने चुकाना पड़ता है लेकिन कुछ लोगों को इस जुर्माने से छूट भी दी गई है। किसी तरह की डिसेबिलिटी या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इस जुर्माने से छूट दी गई है। इसके अलावा देश से बाहर जाने वाला व्यक्ति जिसने 3 महीने से अधिक समय विदेश में ही बीता दिए हैं।
कानूनन डिपोर्ट किया गया व्यक्ति जिसका आईडी कार्ड एक्सपायर हो गया है। डिप्लोमेटिक स्टाफ आदि लोगों को का जुर्माने से छूट दी गई है।