छात्रों के लिए सुनाई गई अच्छी खबर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में यूजी, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में पंजीकृत छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सुनाई गई है जिसके अनुसार परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए डेट शीट आ गई है। इन डेट शीट की मदद से एग्जाम को समय पर जाकर देना अनिवार्य होगा।
बताते चलें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से इग्नू टीईई (टर्म एंड एग्जामिनेशन) के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। 1 दिसंबर से यह सारी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं।
कब से शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं?
इग्नू टीईई दिसंबर 2023 परीक्षा 1 दिसंबर, 2023 से 9 जनवरी, 2024 तक चलने वाली हैं। दो पाली में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोग्राम कोड के साथ डेट मिलाकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और एग्जाम को लेकर जानकारी से अपडेट होते रहें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।