वाहन चालकों के लिए जारी किया गया है अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। Abu Dhabi Police के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि UAE National Day के पहले यातायात नियमों का पालन करना होगा। अबू धाबी पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
52st UAE National Day पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए हैं यह बयान
वाहन चालकों को ऐसा डेकोरेशन करना होगा जिसकी वजह से कार का कलर बदल जाए। अलग अलग तरह का inappropriate stickers चिपकाना मना है। वाहन का फ्रंट और बैक नंबर प्लेट स्टिकर से चिपका नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह के स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करना है। लापरवाही से वाहन चलाने पर पाबंदी होगी।
वाहन चालकों को pedestrian crossings के पास गाड़ी की स्पीड कम कर लेनी होगी। इस दौरान किसी भी रैली की अनुमति नहीं होगी। वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना होगा।