Honda Announced Price Hike. अगर आपको अपने गाड़ी की खरीदारी करने का मन है तो आप इस दिसंबर महीने को सार्थक साबित कर सकते हैं। दिसंबर महीने में अधिकांश मोटर वाहन कंपनियां कई प्रकार के ऑफर जारी करते हैं जिसके वजह से गाड़ी की खरीदारी सस्ती होती है।
स्टॉक हटाओ सेल इसलिए भी लगाया जाता है ताकि अगले साल के नए मैन्युफैक्चरिंग ईयर के स्टॉक बेची जा सके। लेकिन इन सब के ऊपर अगले साल से वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी भी एक बड़ी चलेंगे होने जा रही है।
जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी होंडा.
होंडा कार्स इंडिया उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है। जापानी वाहन विनिर्माता होंडा भारत में अपने एलिवेट, सिटी और अमेज मॉडलों की बिक्री करती है। भारत में कंपनी उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने बताया कि इस महीने के अंत तक मॉडलों में की जाने वाली बढ़ोतरी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इससे पहले मारुति समेत कई कंपनियां भी दाम बढ़ाने के संकेत दे चुकी हैं।
इससे पहले टाटा और हुंडई समेत कई और कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।