आसानी से अपने सरकारी कामों को करें पूरा
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप आसानी से अपने सारे सरकारी काम को करना चाहते हैं तो यह मुमकिन है। इस बात की जानकारी दी गई है कि आप कई सारे काम घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास UAE PASS होना चाहिए। सभी लोगों की सहूलियत के लिए सरकार के द्वारा इस सेवा को शुरू किया गया है।
क्या है UAE PASS?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह एक single digital signature है। इसकी मदद से आप 5,000 government services का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपने अभी तक UAE Pass account नहीं बनाया है तो तुरंत बना लीजिए।
इस अकाउंट में आप facial recognition technology की मदद से आइडेंटिटी को वेरिफाई किया जाता है। इस पास को 2018 में लॉन्च किया गया था।Telecommunications Regulatory Authority (TRA) और Abu Dhabi Digital Authority के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया गया था। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलती है।