Maruti Invicto as Sasta Fortuner Alternative. मौजूदा समय में मारुति और टोयोटा के बीच में साझेदारी चल रही है जिसके बदौलत दोनों कंपनियां अपने डिजाइन और इंजन एक दूसरे के साथ बदलकर गाडियां लांच कर रही हैं. फायदा यह है कि जो गाड़ियां मारुति की अच्छी खासी चल रही है उनके टोयोटा कंपनी के तरफ से भी विकल्प निकल जा रहे हैं.
टोयोटा की सबसे ज्यादा मशहूर गाड़ियों में से एक Innova के जैसा और उससे भी दमदार गाड़ी मारुति ने अब सड़कों पर उतार दिया है. प्रीमियम सेगमेंट में उतरने वाली प्रमुख गाड़ियों में से एक यह गाड़ी 8 सीट के साथ सीधा इनोवा और फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी.
मारुति ने अपने नए प्रीमियम सेगमेंट गाड़ियों में Maruti Invicto को उतारा है. या गाड़ी 24.82 लख रुपए से शुरू होकर 28.4.2 लख रुपए तक EX-शोरूम कीमत पर जाती है.
गाड़ी की खासियत इसका 8 सीटर होना है तथा साथ ही साथ इसके माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. 2 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ या गाड़ी मौजूदा समय में तीन वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.
गाड़ी का लुक एंड फुल फॉर्च्यूनर और इनोवा के बीच का है जिसमें प्रीमियम 8 सीटर गाड़ी का सारा खूबसूरत फायदा दिया गया है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की मारुति इस प्रीमियम गाड़ी के सेगमेंट में कैसा परफॉर्म करती है.