भारतीय शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. भारतीय सूचकांक निफ्टी आज 21958 तक का आंकड़ा छूकर अब तक का सबसे ऊंचा प्रदर्शन कर चुका है. मौजूदा समय में 0.3% चढ़कर निफ्टी 20920 के ट्रेडिंग कर रहा है.
अदानी के शेयर कर रहे हैं मालामाल.
चुनावी नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में मानो नया बुल रन शुरू हो गया हो. अदानी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ATGL के शेयर महज दो दिनों में 35% और 5 दिनों में 45% तक ऊपर उठ चुके हैं.
अदानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर आज 15.37% ऊपर चढ़कर 1012 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे. वही कल 20% तक उछल इस शेयर ने दर्ज किया था.
अदानी हिडेनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद यह शेयर 3918 रुपए से गिरकर 536 रुपए पर आ गया था जिसमें अब जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है.
अगर अदानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर अपने पुराने मुकाम को हासिल करते हैं तो निवेशकों को लगभग चार गुना मुनाफा होगा.
हालांकि यह समय और कंपनी के परफॉर्मेंस के हिसाब से होगा. अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे भी मौजूदा सरकार को कंटिन्यू करते हैं तो भारतीय शेयर बाजार में विशेषज्ञों के अनुसार तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है.