आईआरसीटीसी लेकर आया टूर पैकेज
आईआरसीटीसी की तरफ से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से उन्हें कई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन खूबसूरत स्थानों पर घूमकर दर्शन कर सकते हैं। वातावरण की खूबसूरती के साथ बेहतरीन नजारे आपके मन को लुभाएंगे।
IRCTC के द्वारा एक बार फिर से DAKSHIN BHARAT YATRA BY BHARAT GAURAV TRAIN (NZBG27) टूर पैकेज की घोषणा की जा रही है जिसकी मदद से आप दक्षिण भारत के खूबसूरत स्थानों के दर्शन कर सकते हैं। यात्रा की शुरुवात 18 दिसंबर 2023 से होने वाली है।
कितने दिनों की होगी यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 10 दिनों और 11 रातों की होगी। इस दौरान कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम और तिरुपति जैसे स्थानों पर घुमाया जायेगा। बेहद ही किफायती कीमत में इस यात्रा को पूरा किया जा सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 21000 तय की गई है। कंफर्ट 2A के लिए आपको Rs.47000/- या Rs.45260/- का भुगतान करना होगा। Standard 3A क्लास के लिए Rs.35400/- या Rs.33950/- का भुगतान करना होगा। Economy SL क्लास के लिए Rs.21000/- या Rs.19800/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Ramnath Swami Temple, Meenakshi Temple,
Kanyakumari, Tirupati Balaji Temple &
Mallikarjun Jyotirlinga
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1732348489974321469?t=OIH4OAnPH3CzmDMtRIQdrg&s=08