New Yamaha MT-03: यामाहा कंपनी ने पहली बार भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपनी MT-03 बाइक को लांच कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने यामाहा R3 बाइक को भी लॉन्च किया है, भारत में MT-03 बाइक की कीमत 4.60 लाख रुपए से शुरू होगी।
New Yamaha MT-03: भारत में CBU रॉउट करके बेचा जाएगा
इस बाइक को भारत में CBU रॉउट करके बेचा जाएगा, यानी कि कंप्लीट बिल्ड अप करके भारत में बेचा जाएगा इंडोनेशिया देश से इम्पोर्ट करके और साथ ही में इस बाइक में कंपनी के यामाहा MT-15 की तरह डिजाइन फिलासफी मिलेगी।
कई एडवांस्ड फीचर से लैस है
ये बाइक कई एडवांस्ड फीचर से लैस है, बाइक में 321cc का पैरेलल ट्विन मोटर इंजन मिलेगा जो 42hp की पावर और 29.5Nm का टार्क जनरेट करेगा, बाइक में डबल चैनल एबीएस और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे नॉटेबल फीचर भी मिलेंगे।