अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर दी गई जानकारी
आरबीआई के द्वारा यह कोशिश जारी है कि बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट के असली हकदारों को ढूंढ कर उन्हें रकम वापस की जा सके। तमाम तरह के प्रयासों के बावजूद भी बैंकों में करोड़ों रुपए पड़ी हुई है जिनका कोई दावा नहीं कर रहा है। FY22 में private और public sector बैंकों में ₹32,934 crore अनक्लेम्ड डिपॉजिट थे।
वहीं इस साल की बात करें तो इस साल अनक्लेम्ड डिपॉजिट में 28% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल बैंकों में करीब ₹42,272 crore ऐसे रकम पड़े हुए हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है। इनमें से ₹36,185 crore पब्लिक सेक्टर बैंक में पड़े हुए हैं और प्राईवेट सेक्टर बैंक में ₹36,185 crore अनक्लेम्ड जमा है।
बैंकों को दिया गया यह निर्देश
नियम के अनुसार बैंक के सारे अनक्लेम्ड डिपॉजिट आरबीआई के Depositor Education and Awareness (DEA) Fund में जमा कर दिया जाता है। Union Minister of State (MoS) for Finance, Bhagwat K Karad के अनुसार बैंकों को लिस्ट जारी करने का आदेश दिया गया है ताकि लोग अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकें।
RBI ने ‘100 Days 100 Pays’ initiative की मदद से 1 जून 2023 से लेकर 8 सितंबर 2023 तक हर जिले के प्रत्येक बैंक को 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट को सेटल करने का निर्देश दिया था। इस अभियान के तहत करीब 31 मुख्य बैंकों ने ₹1,432.68 crore को रिफंड किया था।