भारतीय कामगार आसानी से करते हैं काम
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार खाड़ी देश में जाकर काम करते हैं। लेकिन कई बार उनके साथ ठगी की घटनाएं भी सामने आती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिविर लगाकर नौकरी देने वाले आरोपियों ने कई लोगों के साथ ठगी की है। यह घटना हर्रैया के बड़हर कला गांव की है जहां शिविर में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने वीजा और पासपोर्ट के लिए डेढ़ लाख रुपये मांग लिए थे। तीन अप्रैल 2023 को आरोपी ने 60-60 हजार रुपये कैश में लिया था और फिर बाकी रकम ऑनलाईन ट्रांसफर करवाया था। इस मामले में जांच जारी है।
पीड़ितों को कुवैत भेजने के लिए भेज दिया था एयरपोर्ट
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि आरोपी ने पीड़ितों को कुवैत भेजने के लिए एयरपोर्ट पर भी भेज दिया था लेकिन बाद में पता चला कि उनके पास मौजूद सारे डॉक्यूमेंट नकली हैं। अब आरोपियों से पैसे मांगने पर वह नहीं दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।