फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भारत में फिर से COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। JN.1 COVID variant के मामले अब भारत में मिलने लगे हैं। 26 दिसंबर तक करीब 109 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। क्योंकि भारत में अब इस वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं इसलिए इस संबंध में सुरक्षा जरूरी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में सबसे अधिक JN.1 variant के मामले मिले हैं। गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान में 4 और तमिलनाडु में 4 संक्रमण पाए गए हैं। तेलंगाना में भी 2 संक्रमण पाए गए हैं।
बुधवार को दिल्ली में पहला JN.1 sub-variant पाया गया
दिल्ली में COVID-19 मामले JN.1 sub-variant का पहला संक्रमण बुधवार को पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तीन संक्रमण सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से दो Omicron और एक JN.1 पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों का ख्याल रखें।