दुबई में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया गया बैन
संयुक्त अरब अमीरात की दुबई में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि लोग उन नियमों का पालन करें जो प्रकृति को बचाती है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह बैन 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुका है।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
यह बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का उल्लंघन करने वाले आरोपियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी पर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए फैसला लिया गया है।
यानी कि इस नियम के अनुसार January 1, 2024 से यह नियम लागू हो जायेगा जिसके अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के इंपोर्ट, प्रोडक्शन और सर्कुलेशन पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। यह भी कहा गया है कि recycled materials से बने बैग को इस नियम से बाहर रखा गया है। यह नियम food delivery packaging materials, fruit and vegetable wrapping, thick plastic bags, plastic containers, और packaging materials पर लागू होगा।