फैमिली विजिट वीजा को लेकर जारी किया गया बयान
जिन यात्रियों के पास कुवैत का फैमिली विजिट वीजा है उन्हें चुनिंदा एयरलाइन से ही आवागमन की अनुमति होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नियम Kuwaiti civil aviation अधिकारियों के द्वारा तय किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया है कि Kuwaiti Directorate General for Civil Aviation (DGCA) ने फैमिली विजिट वीजा होल्डर्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि उन्हें Kuwait Airways और Al Jazeera Airways से ही आवागमन करना होगा।
वीजा जारी करने की दी जा चुकी है अनुमति
अधिकारियों के द्वारा इस महीने के पहले ही family, commercial, और tourism purposes के लिए विजिट वीजा जारी करने की अनुमति मिल चुकी है। DGA ने यह भी कहा है कि अगर कोई विजिट वीजा होल्डर दूसरे एयरलाइन की मदद से यात्रा की कोशिश करता है तो उसे वापस प्रस्थान के स्थान पर भेज दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि family visit visa holder के रहने के लिए अधिकतम समय 1 महीना तय किया गया है। इस दौरान प्राईवेट और सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।