Nothing Phone (2a): नथिंग कंपनी का नया फोन बजट सेगमेंट के अंदर भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी हो गया है। 5 मार्च 2024 को यह ऑफीशियली भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा।
Nothing Phone (2a): मेड-इन-इंडिया होगा
नथिंग कंपनी के CEO Carl Pei ने यह कंफर्म कर दिया है कि ये फोन भारत में ही बनाया जाएगा। यानी कि यह मेड-इन-इंडिया होगा। इस अपकमिंग डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट दिया जाएगा।
कीमत ₹30,000 से शुरू
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि भारत में इसकी कीमत ₹30,000 से शुरू हो सकती है? इसमें 2 कॉन्फ़िगरेशन मिलेंगे। पहला 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज। 45 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
डबल कैमरा सेटअप मिलेगा
इसके रियर साइड में डबल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा।