जल्द ही शुरू होने वाला है रमजान का महीना
रमजान का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। रमजान के दौरान स्कूल टाईमिंग से लेकर ऑफिस टाईमिंग में भी बदलाव देखा जाता है। कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना जरूरी है। साथ ही पेड पार्किंग की टाईमिंग में भी बदलाव देखा जाता है। Dubai Islamic Affairs and Charitable Activities Department (IACAD) के द्वारा Hijri calendar पब्लिश की गई है जिसके अनुसार रमजान मंगलवार 12 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है।
वर्क टाईमिंग में किया गया है बदलाव
अधिकारियों के द्वारा इस बात की ऑफिस टाईमिंग में बदलाव fasting और non-fasting employees के लिए लागू होंगे। समय की कटौती के बाद कर्मचारियों को त्योहार मनाने का अधिक समय मिल जाता है। पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर के लिए वर्किंग टाईमिंग में कमी की जाएगी।
बताया गया है कि शिक्षण संस्थान स्प्रिंग ब्रेक के लिए बंद रहेंगे। सरकारी संस्थान के कर्मचारियों के लिए वर्किंग टाईम 8 घंटे से घटाकर 6 घंटे कर दी जाएगी।
पार्किंग टाईम में भी किया गया है बदलाव
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रमजान के दौरान पार्किंग टाईम में भी बदलाव कर दिया जाएगा। वीकेंड पर वाहन चालकों को फ्री पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। Restaurants और cafes की भी बात करें तो कुछ समय के लिए कुछ प्रतिष्ठानों को बंद किया जायेगा वहीं कुछ को खुला ही रखा जाएगा। कई रेस्टोरेंट के द्वारा स्पेशल इफ्तार की भी सुविधा प्रदान की जाती है।