IRCTC दे रहा है यात्रियों को घुमने का मौका
भारत के कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका आईआरसीटीसी के द्वारा दिया जा रहा है। सोशल मीडिया X पर आईआरसीटीसी ने यह जानकारी दी है कि नए टूर पैकेज की मदद से भारत के कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण कर सकते हैं।
बताते चलें कि ‘असम-मेघालय एक्स कोयंबटूर’ नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्री असम और मेघालय में यात्रा कर सकते हैं। Assam Meghalaya Ex Coimbatore (SEA42) टूर पैकेज में यात्रियों को गुवाहाटी, शिलांग, काजीरंगा आदि स्थानों पर घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का होगा। इसकी शुरुवात कोयंबटूर से होने वाली है। 25 मार्च, 2024 से इस टूर पैकेज की शुरुवात हो जायेगी। 17.50 बजे यात्री इस यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके लिए यात्रियों को 55,430 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 57,260 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 55,430 रुपये का भुगतान करना होगा।
This is your sign to go on a vacation to the culturally rich northeastern states of Assam and Meghalaya.
The Assam Meghalaya Ex Coimbatore (SEA42) tour starts on 25 March 2024.
Book now on https://t.co/dKZ9qSFahc#dekhoapnadesh #Travel #Booking #ExploreIndia #holiday… pic.twitter.com/D9lzxz2AnO
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 24, 2024