IRCTC ने की टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। इस बार IRCTC भूटान का पैकेज लेकर हाजिर है जहां पर आप कई खूबसूरत स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।
कब से शुरू हो रही है यात्रा?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस पैकेज की शुरुवात 9 मई 2024 से होने वाली है। यह टूर 7 दिन और 6 रात का होगा। 35 लोगों की ऑक्यूपेंसी के साथ यह यात्रा लखनऊ से शुरू होने वाली है। इस दौरान यात्रियों को इंडिगो और DRUK Air लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिंपू ले जाया जाएगा।
सिंगल ऑक्यूपेंसी में 1,13,500 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। दो लोगों को 85,300 रुपये और तीन लोगों को 82,500 रुपये का भुगतान करना होगा।
प्रदान की जाएगी पूरी सुविधा?
इस बात की जानकारी दी गई है कि ट्रिप के दौरान यात्रियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्हें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सेवा दी जाएगी और 3 स्टार होटल फैसिलिटी मिलेगी। AC बस में यात्रा कराई जाएगी।