जल्द ही शुरू होने वाला है रमजान का महीना
रमजान का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में कई प्रतिष्ठान ऐसे हैं जो अपने गलत तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करेंगे। इसलिए अधिकारियों के द्वारा प्रतिष्ठानों की जांच शुरू कर दी जाती है ताकि रमजान के दौरान ग्राहकों को बेसिक कंज्यूमर प्रोडक्ट प्रदान किया जा सके।
वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा यह कहा गया है कि इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि रिटेलर्स के द्वारा किस तरह से प्राइस को तय किया जा रहा है। अगर कोई रिटेलर नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
गलत तरीके से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
अधिकारी के द्वारा यह कहा गया है कि गलत तरीकों से बढ़ाए गए कीमतों पर कार्यवाही की जाएगी। मंत्रालय के टास्क फोर्स के द्वारा इस बात पर पूरी नज़र रखी जायेगी। इसके साथ यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को रमजान के दौरान कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी दिए जायेंगे। बेसिक आइटम पर 40% तक की छूट दी जाएगी। वहीं फल और सब्जियों पर 70% तक की छूट दी जाएगी।