भारी बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियों हो रही हैं
संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश के कारण लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई और शारजाह के बीच (Route E315) के इंटरसिटी बस सर्विस को शनिवार सुबह में सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की जानकारी Roads and Transport Authority (RTA) ने अपने सोशल मीडिया X पर दिया है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि Roads and Transport authority ने तत्कालीन रूप से इंटरसिटी बस सेवा को स्थागित कर दिया है। अगर आप दुबई और शारजाह के बीच यात्रा कर रहे हैं तो कृपया इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पहले ही अपडेट ले लें।
बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें बाहर
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह के मौसम में घर से बाहर ट्रैवल कर रहा है तो बेहद जरूरी होने पर ही उसे घर से बाहर यात्रा करनी चाहिए। ऐसे मौसम में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं क्योंकि बाहर जाने पर खतरा रहता है।
https://x.com/rta_dubai/status/1766361776600326278?s=20