ईद के मौके पर की गई है लंबी छुट्टी की घोषणा
संयुक्त अरब अमीरात में ईद के मौके पर लंबी छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान निवासियों समेत प्रवासियों के द्वारा कई स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। अगर आप दुबई और अबू धाबी के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो नए रूट की जानकारी होनी जरूरी है।
शनिवार को दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) ने इस बात की जानकारी दी है कि इंटरसिटी बस सर्विस के रूट में बदलाव किया गया है। यात्रा के पहले इन रूट की जानकारी होनी जरूरी है।
इंटरसिटी बस सर्विस के रूट में कब से कब तक लागू रहेगा बदलाव?
बताते चलें कि इंटरसिटी बस सर्विस के रूट में बदलाव 6 अप्रैल 2024 से लेकर 14 अप्रैल 2024 तक लागू होगा।
E100: इस रूट की बात करें तो बस Al Ghubaiba Station से डिपार्ट नहीं होगी बल्कि Ibn Battuta Bus Station की तरफ मोड़ दिया जाएगा और बसें अबू धाबी की तरफ जाएंगी। वहीं E102 की बात करें तो अबू धाबी में Ibn Battuta Bus Station से लेकर Al Mussafah Shabia Station तक बस सर्विस ऑपरेट किया जाएगा।