Tesla Electric Cars: टेस्ला इनकॉरपोरेशन अमेरिका की मल्टीनेशनल आटोमोटिव और क्लीन एनर्जी कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर ऑस्टिन टेक्सास अमेरिका में है। कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को डिजाइन करती है, उन्हें मैन्युफैक्चर करती है और बेचती भी है।
Tesla Electric Cars: इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया
- Tesla की EV होगी भारत में लॉन्च
- सरकार ने नई EV पॉलिसी लाई
- सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया
अब ऐसी रिपोर्ट निकाल कर आ रही है, जल्द ही टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में भी लॉन्च होगी, लेकिन सरकार ने कुछ शर्ते रखी है। हाल ही में सरकार ने नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पॉलिसी लाई है। जिसमें सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां CBU रूट के द्वारा भारत में बेची जाएगी।
टोटल कैपेसिटी और इंपोर्ट ड्यूटी:
- $35,00 कीमत वाली EV पर 15% इंपोर्ट ड्यूटी कम हुई
- सिर्फ 8,000 EV CBU रूट द्वारा बेची जाएगी
- टोटल कैपेसिटी 40,000 यूनिट्स की है
जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत $35,000 (जो कि भारतीय रुपए में 29 लाख रुपए बनते हैं) या उससे ज्यादा होगी, उन पर 15% इंपोर्ट ड्यूटी कम हो गई है। हर साल कंपनी सिर्फ 8000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को CBU रूट के द्वारा भारत में इंपोर्ट कर सकते हैं। और टोटल कैपेसिटी 40,000 यूनिट्स की है।
मैन्युफैक्चरिंग सेटअप की शर्तें:
- 3 साल के अंदर मिनिमम 4,150 करोड़ इन्वेस्टमेंट
- मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाना होगा
- मॉडल 3 और मॉडल Y होगी लॉन्च
- कीमत 50 लाख रुपए से नीचे होगी
कंपनी को 3 साल के अंदर भारत में मिनिमम 4,150 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाना होगा। अगले 7 और 8 महीने के अंदर टेस्ला कंपनी अपने मॉडल 3 और मॉडल Y को भारत में CBU रूट के द्वारा लांच कर सकता है? जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से नीचे होगी।