Mandir में यात्रियों की एंट्री होगी और भी आसान
अबू धाबी के BAPS Hindu Mandir में यात्रियों की एंट्री और भी आसान होने वाली है। दरअसल मंदिर के द्वारा नया और यूजर फ्रेंडली प्री रजिस्ट्रेशन बुकिंग प्रोसेस की शुरुवात कर दी गई है। यह मंदिर मिडिल ईस्ट का पहला पारंपरिक स्टोन टेंपल है। यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसके कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव जरूरी है।
अभी फिलहाल Eid Al Fitr holidays के साथ साथ हिंदू त्योहार भी चल रहा है। यही कारण है कि यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को Ugadi और Gudi Padwa के मौके पर हजारों की संख्या हुई श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे।
स्कूल वेकेशन के कारण भी बढ़ी संख्या
इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी फिलहाल बच्चों का स्कूल में छुट्टी चल रहा है और यह भी एक कारण है जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले Baisakhi, Vishu, Tamil New Year, Bihu, Ramnavami, और Hanuman Jayanti को देखते हुए बुकिंग प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है।