SCI ने की है स्पेशल घोषणा
मंगलवार को Sharjah Charity International (SCI) ने इस बात की घोषणा की है कि Zakat Al Fitr के तौर पर 130,000 bags राइस का वितरण किया गया है। Eid Al Fitr festival पर चैरिटी के तौर पर यह सेवा प्रदान की जा रही है। रमजान महीना खतम होने के बाद अब सभी धूमधाम से ईद का त्योहार मनाएंगे।
मंगलवार रात को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सेवा का लाभ पहुंचाया गया है। SCI ने कहा है कि यह Zakat को सभी हेडक्वाटर और ब्रांचेस में योग्य लोगों को दिया जा रहा है। जो भी इस नेक कार्य में हिस्सा ले रहे हैं उनसे इसके लिए कैश वैल्यू Dh25 प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है।
Zakat Al Fitr project की तैयारियां की गई हैं पूरी
बताते चलें कि SCI Executive Director ने इस बात की जानकारी दी है कि Zakat Al Fitr project की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योग्य लोगों को 130,000 bags rice दिया जाएगा। बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति इसमें डोनेट करना चाहता है तो क्रेडिट कार्ड के साथ Apple Pay और Samsung Pay से पेमेंट कर सकता है।