यात्रियों के आवागमन के लिए शुरू किया गया है नया
जीसीसी देशों में यात्रियों के आवागमन को आसान बनाने के लिए unified tourist permit की शुरुवात कर दी गई है। इस परमिट की मदद से UAE, Saudi Arabia, Qatar, Bahrain, Oman, और Kuwait के लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो जायेगी। अभी इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है लेकिन यात्री e-visa services का लाभ उठा सकते हैं।
यूएई नागरिक सऊदी के लिए भी visa-free travel की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यात्री आसानी से e-visa के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी वैधता 1 साल की होती है। यात्री इस वीजा पर 90 दिन के लिए यूएई में रह सकते हैं। यह वीजा सिंगल एंट्री वीजा और मल्टीप्ल एंट्री वीजा में उपलब्ध है।
बाकी खाड़ी देशों में भी कर सकते हैं यात्रा
इसके अलावा यूएई नागरिक ओमान, कतर, बहरीन और बाकी खाड़ी देशों में भी यात्रा की सहूलियत प्रदान की गई है। इसके लिए वैध पासपोर्ट के साथ सभी डॉक्यूमेंट होने पर ही वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।