सऊदी अरब में विदेशी वर्करों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान अया है अंतराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार अनुसार मदीना के राज्यपाल राजकुमार फैसल बिन सलमान ने कहा है कि सऊदी अरब में काम करने वाले विदेशी वर्कर हमारे अतिथि हैं, और वर्कर का कल्याण और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हमारा धर्म सभी कर्मचारियों से सहानुभूति करने का सबक सिखाता है।
राज्यपाल मदीना राजकुमार फैसल बिन सलमान ने कहा कि विदेशी कामगारों ने सऊदी अरब के निर्माण और विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मदीना में श्रमिक के लिए तीन हाउसिंग परियोजना जारी हैं, विदेशी कार्यकर्ताओं को करोना वायरस से बचाने और उन्हें बीमारी पीड़ित होने पर सरकार भरपूर सहयोग कर रही है।
तो वही पिछले दिनों शाह सलमान ने घोषणा की थी की सऊदी अरब में करोना वायरस के चलते मंत्रालय ने घोषणा की है कि निजी संस्था विदेशियों को बिला वेतन छुट्टी पर भेज सकते हैं लेकिन कर्मचारी को नौकरी से निकाल नहीं सकते ।
सऊदी सरकार करोना जैसे घातक वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है-मंत्रालय के अनुसार जब सरकार करोना संकट से निपटने के लिए विशेष कदम उठा रही है जिसके तहत कानून की धारा 74 के पांचवें खंड के अनुसार निजी संस्था अगले छह महीने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ विशेष फैसले ले सकती हैं-GulfHindi.com