अलग-अलग एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया की गई शुरू
सऊदी के Transport General Authority (TGA) के द्वारा अलग-अलग एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि कई एयरपोर्ट पर बिना लाइसेंस वाले ड्राइवर के द्वारा यात्री को ट्रांसपोर्ट करने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में इन आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है ताकि अवैध काम करने वालों पर काबू पाया जा सके।
रमजान के दौरान हजारों मामले आए सामने
रमजान के दौरान यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है और यही कारण है कि अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान शुरू कर दी गई थी। इस दौरान 2,194 उल्लंघन सामने आए हैं। इसके अलावा 126 ऐसे आरोपियों की जानकारी मिली है जो लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport पर करीब 38% उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। रियाद के King Khalid International Airport पर 30% उल्लंघन, मदीना के Prince Mohammed bin Abdulaziz International Airport पर 12% का उल्लंघन दर्ज किया गया है।