NCM के द्वारा जारी किया गया है अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में National Centre of Meteorology (NCM) के द्वारा कई इलाकों में भारी बारिश सहित बाढ़ और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
पूरे देश में अनस्टेबल वेदर कंडीशन को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया गया है।
मंगलवार 16 अप्रैल को रिमोट वर्क की दी जाएगी सुविधा
बताते चलें कि Council of Ministers के द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया गया है। यह भी साफ-साफ कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी जिनका वर्कप्लेस पर होना जरूरी है उन्हें ऑफिस जाना होगा। वहीं प्राइवेट सेक्टर कंपनियों को भी इस तरह के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।
वहीं वाहन चालकों को भी इस तरह के मौसम में खास सावधानी बरतनी चाहिए। नियमों का उल्लंघन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।