सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो काफी समझदारी के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें क्योंकि साइबर अपराधी काफी एक्टिव हैं। साइबर अपराधी आए दिन नए-नए पैंतरे का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा वह लोगों को लालच देकर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं।
कैसे करें बचाव?
अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें पीड़ितों की छोटी सी चूक उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो जाती हैं। ऐसे में सतर्कता बेहद ही जरूरी है। किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं। अगर कोई व्यक्ति आपको इनाम के नाम पर किसी तरह के लिंक पर क्लिक करने की सलाह देता है तो बिल्कुल ऐसा न करें।
साथ ही अपनी निजी जानकारी भी किसी के साथ शेयर न करें। अगर कोई आपसे बैंक डिटेल मांगता है तो किसी भी कीमत पर अपना बैंक डिटेल और अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स शेयर ना करें।