लाखों का आईफोन किया गया बरामद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाखों का आईफोन बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। बताया गया है कि चारों आरोपी हांगकांग से आए थे।
चारों आरोपी हांगकांग से आए थे
बताते चलें कि चारों आरोपी Hong Kong से आए थे और उनके पास 41 Iphones बरामद किया गया है। बरामद किए गए आईफोन की कीमत 38.55 लाख रुपए है। Customs Act, 1962 के तहत सारा आरोपियों को गिरफ्तार कर सारा आईफोन बरामद कर लिया गया है।
On the basis of profiling, Customs@IGI Airport have seized 41 Iphones Valued at Rs. 38.55lacs from four Indian nationals who arrived from Hong Kong. The seizure was made under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/U8K1C0NOXV
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) April 28, 2024
पहले भी इस तरह की मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस होते हैं और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं। विदेश सेेेेे आरोपी कई बार सोने की भी तस्करी की कोशिश करते हैं। उन्हें Airport पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है।