जरा सी लापरवाही साबित हो सकती है खतरनाक
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सी लापरवाही आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। बहुत ही सावधानी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूरी है। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें लोगों के द्वारा ठगी की जाती है। एक इसी तरह एक खबर सामने आ रही है जिससे लोगों को सावधान रहना चाहिए।
तेजी से फैल रही है खबर
अधिकारियों के द्वारा एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि वाहन में अधिकतम सीमा तक पेट्रोल भरवाने पर फ्यूल टैंक में विस्फोट हो सकता है। यह खबर कई लोगों के पास पहुंची है और लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस खबर में क्या सच्चाई है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1784903506715193648?t=e7JSgUjYxybBUw6aJgN3nA&s=08
क्या है सच?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। IndianOilcl के द्वारा ऐसी कोई भी खबर नहीं जारी की गई है। बताया गया है कि अधिकतम सीमा तक वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है।