यात्रियों को कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलता है
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग करना चाहते हैं तो आसानी से बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा PUNYA THIRTHA YATHIRAI (SZBG19) नामक टूर पैकेज की घोषणा की जा रही है। 18550 तक की कम कीमत में इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। Bharat Gaurav special Tourists train से भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिन का है टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 06.06.2024 से होने वाली है। इकोनॉमी क्लास के लिए INR 18,550 /- या INR 17,560/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर कराया जायेगा भ्रमण?
Ayodhya – Shri Ram Mandir & Sarayu River
Prayagraj – Triveni Sangham
Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath
Gaya – Vishnu Path Temple