मेट्रो स्टेशन के द्वारा लागू किया गया है नया प्रोटोकॉल
Dubai Metro stations के द्वारा नया दैनिक प्रोटोकॉल लागू किया गया है। मंगलवार को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अत्यधिक भीड़ के दौरान नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
बताते चलें कि यह नियम 7am से लेकर 9.30am तक लागू होगा और फिर 5pm से लेकर 8.30pm तक लागू होगा। यात्रियों के मदद के लिए साइन बोर्ड लगाया गया है और मेट्रो स्टाफ भी मौजूद रहेंगे जो यात्रियों को गाईड करेंगे।
यात्रियों को बरतनी होगी खास सावधानी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को इस दौरान खास सावधानी बरतनी होगी। उन्हें ‘crowd management protocols’ का पालन करना होगा ताकि उनसे किसी नियम का उल्लंघन न हो और वह सुरक्षित रहें।