स्कूलों को ऑनलाइन मोड में पढ़ने का दिया गया निर्देश
दुबई के सभी स्कूलों को ऑनलाईन मोड में पढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों को गुरुवार 2 मई और शुक्रवार 3 मई को अनस्टेबल वेदर कंडीशन के कारण घर से ही पढ़ाने की सलाह दी गई है। बताया गया है गया फैसला शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
बताते चलें कि Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह फैसला सभी प्राईवेट स्कूल, नर्सरी और यूनिवर्सिटी पर लागू होती है।
16 अप्रैल को हुई भयंकर बारिश में हुई थी तबाही
इस बात की जानकारी दी गई है कि 16 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश हुई थी जिसके कारण लोगों को बेहद नुकसान हुआ है। इस दौरान सभी की सुरक्षा के लिए ऑनलाईन ही पढ़ाया जा रहा था। इस तरह के मौसम में लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जाती है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।